राजीव गांधी एक्सलेंस अवार्ड-2013 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के संविधान क्लब में किया गया। कार्यक्रम में शहर के आनंद वर्धन चंदेल व बीके भारत सहित तीस लोगों को केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने पुरस्कृत किया। खेल, समाजसेवा, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीस लोगों को प्रतिवर्ष राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है। समाजसेवा के क्षेत्र में आनंद वर्धन चंदेल व खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी बीके भारत को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार मिलने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी।
Directories
Sunday, 15 September 2013
NOIDA NEXT NEWS - तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
शहर में चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने दबोचा है। बदमाशों से चोरी, स्नेचिंग व लूट के मोबाइल, ज्वेलरी, मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद हुए हैं।
कोतवाली पुलिस बृहस्पतिवार देर रात सेक्टर-50 मेघदूतम पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। मोटरसाइकिल पर तीन युवकों की जांच करने पर असलियत का खुलासा हुआ। बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर वारदात की फ्राक में घुम रहे थे। बदमाशों में सलारपुर का रहने वाला विशाल उर्फ पौली, मोरना गांव का रहने वाला अली उर्फ मौहम्मद अख्तर शेख व जारचा कलौदा का रहने वाला मोनू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बदमाशों से चोरी की मोटरसाइकिल, 18 मोबाइल, छह सीम, सोने व चांदी की ज्वैलरी और तमंचा बरामद हुआ हैं। बदमाशों द्वारा बरामद हुई मोटरसाइकिल कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र से चुराई गई थी।
चोरी की साजिश रचते चार गिरफ्तार
संवाददाता, नोएडा : कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों से चाकू बरामद हुए है।
कोतवाली पुलिस बृहस्पतिवार को गश्त कर रही थी। सेक्टर-49 हनुमान मंदिर के पास चार युवक संदिग्ध दिखाई दिए। चोरों से पुछताछ करने पर योजना का खुलासा हुआ। वह चोरी व लूट की योजना बना रहे थे। बरौला का रहने वाला ब्रजमोहन, संजय व अकबर और पश्चिमी बंगाल का सपन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
NOIDA NEXT NEWS- यमुना एक्सप्रेस वे रोडवेज के लिए बना कुबेर का खजाना
ग्रेटर नोएडा से आगरा वाया यमुना एक्सप्रेस वे इन दिनों रोडवेज विभाग के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा है। इस मार्ग पर चलने वाली बसें मानक के अनुरूप कमाई कर रही है। जिससे रोडवेज विभाग गदगद है।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष नौ अगस्त को ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच करीब 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया गया था। शुरुआती दिनों में इस मार्ग का प्रयोग शौकिया सफर के लिए लोगों ने शुरू किया था। लेकिन जाम मुक्त एक्सप्रेस वे अब आम लोगों के लिए जरूरत का हिस्सा बन गया है। अब रोजाना हजारों गाड़ियां इस मार्ग का प्रयोग कर दिल्ली और आगरा के बीच दौड़ लगा रही है। इन गाड़ियों में सबसे ज्यादा बसें उत्तर प्रदेश परिवहन की संचालित की जा रही है। करीब दस गाड़ियां जनपद गौतमबुद्धनगर की दोनो डिपो से संचालित की जा रही है। जबकि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ, साहिबाबाद, आनंद विहार और सराय काले खां बस अडडे से करीब दो दर्जन से अधिक बसें संचालित की जा रही है। जिससे रोडवेज विभाग को छप्पर फाड़ कमाई हो रही है।
ग्रेटर नोएडा डिपो के चार बसों को यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते नोएडा से आगरा के बीच संचालित की जा रही है। इन बसों का मानक किराया 24 रुपये के आसपास है लेकिन बस इससे ज्यादा कमाई कर रही है। आगामी दिनों में इस मार्ग पर बस बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
एसके वर्मा, एआरएम।
NOIDA NEXT NEWS- पंखे व एसी पर टकटकी लगाए बीतती है रात
एक तरफ नो पावर कट का तमगा और दूसरी ओर घंटों की बिजली कटौती। शहर के लोग परेशान हैं। दो-चार घंटे नहीं, यहां तो दस-दस घंटे की कटौती हो रही है। घंटों की कटौती के बाद बिजली आती है, तो कुछ ही देर बाद फिर से बत्ती गुल हो जाती है। सेक्टर-49 हिंडन विहार में पिछले तीन दिनों से बिजली के बिना लोगों का हाल बुरा है। बिन बिजली घरों में पानी नहीं आ पा रहा है। लोग रात सड़क पर काटने को विवश हैं। बच्चों को लोग कार में एसी चला सुला रहे हैं। लोगों की शिकायतें बिजली विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। फोन उठाते ही नहीं। लोगों में उबाल है। जल्द हालत न सुधरने पर बिजली विभाग के दफ्तरों पर प्रदर्शन करने की तैयारी है।
शहर के रिहायशी क्षेत्रों में बिजली की जबरदस्त कटौती चल रही है। बार-बार शीड्यूलिंग के नाम पर हो रही कटौती अब अपनी हदें पार करती जा रही हैं। दिन तो बगैर बिजली के कट भी जाता है, दिक्कत रात को ज्यादा हो रही है। जिन्होंने जेनरेटर लगा रखे हैं वह भी त्रस्त हैं। हिंडन विहार कॉलोनी से बार-बार आ रही शिकायतों पर जब जागरण संवाददाता ने शनिवार को कॉलोनी का जायजा लिया, तो वहां बिजली किल्लत से त्रस्त महिलाएं बिजली विभाग को कोसने लगी। उनमें गुस्सा इस बात का भी था कि बिजली न आने की स्थिति में विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। यदि फोन उठा भी लिया तो बिजली न आने की बात सुनते ही गलत नंबर बोल फोन काट देते हैं। इससे यह भी पता नहीं चल पाता कि बिजली न आने की वजह क्या है? कहीं फाल्ट है तो वह कब तक दूर हो पाएगा। महिलाएं यह कहती नजर आई कि समय पर बिल का भुगतान करते हैं फिर भी इस क्षेत्र के साथ बिजली विभाग का ऐसा बर्ताव क्यों है।
हिंडन विहार में बिजली के तार काफी जर्जर दिखीं। कहीं न कहीं यह जर्जर तारें भी यहां बिजली संकट का एक महत्वपूर्ण कारण है। आए दिन यह तारें टूटती हैं। जिससे सड़क पर हादसे की संभावना भी बनी रहती है। कालोनी में सभी यह कहते नजर आए कि जर्जर तारों के कारण फाल्ट होने से बिजली गुल होने की दिक्कतें बढ़ गई है। बृहस्पतिवार देर रात से शनिवार तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बिन बिजली घरों में पानी नहीं आ पा रहा है। इससे लोगों की दिनचर्या के साथ अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभागों में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बिजली किल्लत से त्रस्त हैं महिलाएं
हिंडन विहार में रहने वाली अर्चना त्यागी का कहना है कि बृहस्पतिवार रात से शनिवार सुबह तक बिजली नहीं आई है। लोग रात सड़क पर काटने को विवश है। सड़क पर मच्छर परेशान करते हैं। लोग बीमार हो रहे हैं। एसडीओ को फोन करने पर वह गलत नंबर कह फोन काट देते हैं। सोनिया त्यागी का कहना है कि सी-16 के सामने आए दिन बिजली के तारों में स्पार्किंग होती है। इससे तार जल गए है। हिंडन विहार की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है। जर्जर तार कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। बिजली के साथ पानी की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सीमा अधिकारी का कहना है कि कार स्टार्ट कर उसमें बैठकर रात भर काटनी पड़ रही है। इससे काफी पैसा बर्बाद हो रहा है। लोगों की समस्या से विभाग के अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है। बलराज कौर का कहना है कि बिजली अधिकारियों को एक-दो बार नहीं, कई बार शिकायत कर चुके हैं। परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जल्द समाधान नहीं हुआ, तो लोग सड़क पर जन आंदोलन शुरू कर देंगे। गृहणी संगीता कहती हैं बिजली न आने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उमस भरे इस मौसम से वे बीमार पड़ रहे हैं। हम बिल समय पर चुकाते हैं फिर बिजली विभाग का ऐसा रवैया क्यों है? जितेंद्र कौर का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते, अगर कभी उठा भी लेते है, तो हिंडन विहार का नाम सुनते ही फोन काट देते हैं। इससे बिजली की समस्या ने लोगों को सड़क पर रहने को विवश कर दिया है।
एबीसी लाइन में फाल्ट आने के कारण बिजली गुल हुई थी। देर रात फाल्ट होने का पता लगा था, जांच कराने पर एबीसी केबल के खराब होने की बात सामने आइ। शुक्रवार को दिन में केबल बदलने का कार्य किया गया लेकिन लगातार रोस्टिंग होने के कारण बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं हो सकी। एबीसी केबल बदली जा चुकी है। देर शाम आपूर्ति बहाल हो गई।
एके कपिल, उप खंड अधिकारी, विद्युत निगम।
Subscribe to:
Posts (Atom)
NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|StoresJewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS
Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery|Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's