Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery| Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's

NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|Stores Jewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS

AN INDIA CRICKET TEAM IS NO.1 and KOHLI IS ALSO NO.1 PLAYER | इंडियन आइडल में अपनी अकादमी खोल दिया है * | मोदी अगले चुनाव 2014 के लिए प्रधानमंत्री के लिए तैयारी कर रहा है * | केबीसी Winer इस मौसम के लिए रुपये 7crors जीत सकते हैं |AAP- AAM AADMI PARTY CHUNAV CHINAH IS CHHADU ..

Online News Channel- INDIA TV via Noida Next

Your Welcome to the World of AdsClinic Internet Marketing.
Ads Clinic is an one of the indias Leading Company in Mobile Marketing and internet Marketing.
We serve in Advertising industries from 2006 nd in Mobile nd Internet Marketing from Last 3years.


To Promote your Bussines / Event / News in NoidaNEXT please Mail us @ info@adsclinic.in or contact us 09540505454

Directories

Saturday 7 September 2013

NOIDA NEXT NEWS:- Delhi Metro sets ridership record with over 26 lakh commuters Read more at: NoidaNext.blogspot.com delhi-metro-sets-ridership-record-with-over-26-lakh-commuters

Delhi Metro recorded the highest ridership on Monday with over 26 lakh commuters. "DMRC carried 26,06,364 passengers yesterday, thus setting a new ridership record and establishing itself as a major mass transit facility in the national capital region," a DMRC official said. The highest passenger footfall-- 9,83,397 was reported on Line 3 Dwarka Sec-21 to Noida City Centre/Vaishali. The line has been marred with recurring disruptions due to problems in overhead electrification problems. The second highest footfall was recorded on Jahangirpuri to HUDA City Centre metro line with 9,33,431 passengers. While metro line from Dilshad Garden to Rithala recorded 3,91,162 passengers, Central Secretariat to Badarpur had 1,97,122 commuters and 101,252 passengers used Inderlok/Kirti Nagar to Mundka throughout the day
.

NOIDA NEXT NEWS:- सफल आवेदकों के नाम प्राधिकरण की वेबसाइट पर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की निर्मित भवनों की योजना में सफल आवेदकों की सूची देर शाम कार्यालय पर चस्पा कर दी गई। प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी सूची को अपलोड कर दिया गया है। पंद्रह दिन के अंदर सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। आवंटन पत्र मिलने के तीस दिन के अंदर बीस फीसद धनराशि और जमा करनी होगी।
प्राधिकरण ने दो अप्रैल को निर्मित भवनों की योजना के तहत 29.6 वर्ग मीटर में बने हुए 7215 फ्लैटों की योजना निकाली गई थी। सोमवार से बृहस्पतिवार तक इन फ्लैटों का ड्रा कराया गया। स्कूली बच्चों ने पर्ची निकालकर आवेदकों के भाग्य का फैसला किया था। ड्रा प्रक्रिया चार दिल चलने की वजह से सफल आवेदकों की जानकारी लोगों को नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह दस बजे से ही लोग प्राधिकरण कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर तक बड़ी संख्या में आवेदक कार्यालय पर जमा हो गए। हर किसी को सफल आवेदकों के नाम पता करने की उत्सुकता थी, लेकिन छह बजे तक प्राधिकरण आवंटियों की सूची कार्यालय पर चस्पा नहीं कर पाया। इससे आवंटी दिनभर परेशान रहे। शाम ढलते ही आवंटी मायूस होकर अपने घर चले गए। शाम सात बजे के आसपास सूची को प्राधिकरण कार्यालय पर चस्पा किया गया। देर रात सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी डाल दी गई। लोग घर बैठे वेबसाइट पर सफल आवेदकों के नाम देख सकते हैं।
आवंटियों की संख्या सात हजार से अधिक होने के कारण सूची तैयार करने में समय लगा। शाम तक सूची तैयार हो पाई। इसके बाद सफल आवेदकों के नाम प्राधिकरण कार्यालय पर चस्पा कर दिए गए। लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी नाम देख सकते हैं

NOIDA NEXT NEXT:- सिटी सेंटर अंडरपास निर्माण के लिए होगा डायवर्जन

सिटी सेंटर अंडरपास निर्माण के लिए होगा डायवर्जन
 सिटी सेंटर अंडरपास निर्माण कार्य के लिए शनिवार शाम से डायवर्जन लागू होगा। पहले चरण में सेक्टर-49 से एनटीपीसी चौराहे के बीच सिटी सेंटर से होकर आवाजाही बंद होगी। अगर सेक्टर-49 से एनटीपीसी चौराहे की तरफ जाना है, तब आपको सिटी सेंटर चौराहे से बाएं मुड़कर सेक्टर-36 के रास्ते स्टेडियम होकर आना होगा। इसी तरह अगर चौड़ा मोड़ या एनटीपीसी की तरफ से सिटी सेंटर होकर सेक्टर-49 जाना है, तब आपको सेक्टर-52 व गिझोड़ के रास्ते सेक्टर-51 होकर सेक्टर-39 की तरफ जाना होगा।
इस तरह खासतौर पर सिटी सेंटर चौराहे से एनटीपीसी की तरफ से आने व जाने वाले दोनों मार्ग बंद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह डायवर्जन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, ज्यादा संख्या में यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे, ताकि जाम की स्थिति नहीं आए।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- चौड़ा मोड़ या एडोब चौराहे से सेक्टर-49 जाने के लिए एनटीपीसी चौराहे से गिझोड़ की तरफ मुड़ें। इसके बाद सेक्टर-51 होते हुए सिटी सेंटर चौराहे से बाये मुड़ना होगा।
- सेक्टर-49 से एडोब चौराहे की तरफ जाने के लिए सिटी सेंटर से बाये मुड़कर सेक्टर-36 और फिर स्पाइस मॉल से दायें मुड़ना होगा।

NOIDA NEXT NEWS:- ग्रेटर नोएडा में तैयार होगा प्रगति मैदान का विकल्प

दिल्ली के प्रगति मैदान में हर वर्ष लगने वाला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला व अन्य बड़ी प्रदर्शनी भविष्य में ग्रेटर नोएडा में लगती नजर आएंगी। दिल्ली में ट्रैफिक दिक्कत, पार्किंग के अभाव और भीड़ के चलते मेला आयोजित कराने में सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मेले के दौरान सड़कों पर लगने वाले जाम से दिल्ली वासी और वहां नौकरी करने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार इसका विकल्प तलाश रही है। दिल्ली के सबसे नजदीक होने के कारण ग्रेटर नोएडा बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले वर्ष प्रगति मैदान में होने वाले आयोजन ग्रेटर नोएडा में होंगे। इससे ग्रेटर नोएडा विकास के मामले में नए आयाम स्थापित करेगा और शहर की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान बनेगी।
दिल्ली का प्रगति मैदान 149 एकड़ जमीन पर बना है। इसमें हर वर्ष नवंबर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान 14 दिन तक पुलिस को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। पार्किंग की कमी के चलते सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। इससे दिल्ली वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उत्तर प्रदेश सरकार इसका लाभ उठाने के लिए तत्पर है। प्राधिकरण की शासन स्तर पर वार्ता हो चुकी है। प्रदेश सरकार प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सहमति जता चुकी है। नॉलेज पार्क दो स्थित एक्सपोमार्ट को इसके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। यहां कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी लग चुकी हैं। एक्सपो मार्ट काफी लंबे क्षेत्र में फैला है। इसके आसपास पार्किंग की भी दिक्कत नहीं है। एक्सपो मार्ट के नजदीक 30 एकड़ जमीन पर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। साल के अंत तक प्राधिकरण इसका निर्माण कार्य शुरू कर देगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेस हुआ करेंगी। एक्सपो मार्ट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर 25 एकड़ जमीन में हेलीपोर्ट का निर्माण होना है। इसमें एक साथ कई हेलीकाप्टर उड़ान भर सकेंगे। इससे देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नॉलेज पार्क में भी दी जा सकती है 200 एकड़ जमीन
प्राधिकरण के पास नॉलेज पार्क चार में दो सौ एकड़ जमीन है। एक्सपोमार्ट की जगह विकल्प के तौर पर कम पड़ी तो प्राधिकरण नॉलेज पार्क में 200 एकड़ जमीन देने को तैयार है। इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपने की तैयारी हो रही है।
शहर को मिलेगी नई पहचान
फार्मूला वन कार रेस टै्रक के बाद ग्रेटर नोएडा की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी। प्रगति मैदान के विकल्प के रूप में ग्रेटर नोएडा को चुना गया तो यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह प्रस्तावित नाइट सफारी का भी लुफ्त उठा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए आगरा का ताजमहल देखने भी पर्यटक जाएंगे। इससे समूचे प्रदेश में राजस्व बढ़ेगा।
--------
प्रगति मैदान के विकल्प के तौर ग्रेटर नोएडा में अच्छी संभावना है। आयोजनों के लिए एक्सपो मार्ट में पर्याप्त जगह है। बगल में कन्वेंशन सेंटर व हेलीपोर्ट से अतिथियों को और सुविधा होगी। प्राधिकरण अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।
-रमा रमन चेयरमैन व सीईओ नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Thanks for ur visit.Please visit again...

NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|StoresJewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS
Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery|Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's