ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की निर्मित भवनों की योजना में सफल आवेदकों की सूची देर शाम कार्यालय पर चस्पा कर दी गई। प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी सूची को अपलोड कर दिया गया है। पंद्रह दिन के अंदर सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। आवंटन पत्र मिलने के तीस दिन के अंदर बीस फीसद धनराशि और जमा करनी होगी।
प्राधिकरण ने दो अप्रैल को निर्मित भवनों की योजना के तहत 29.6 वर्ग मीटर में बने हुए 7215 फ्लैटों की योजना निकाली गई थी। सोमवार से बृहस्पतिवार तक इन फ्लैटों का ड्रा कराया गया। स्कूली बच्चों ने पर्ची निकालकर आवेदकों के भाग्य का फैसला किया था। ड्रा प्रक्रिया चार दिल चलने की वजह से सफल आवेदकों की जानकारी लोगों को नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह दस बजे से ही लोग प्राधिकरण कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर तक बड़ी संख्या में आवेदक कार्यालय पर जमा हो गए। हर किसी को सफल आवेदकों के नाम पता करने की उत्सुकता थी, लेकिन छह बजे तक प्राधिकरण आवंटियों की सूची कार्यालय पर चस्पा नहीं कर पाया। इससे आवंटी दिनभर परेशान रहे। शाम ढलते ही आवंटी मायूस होकर अपने घर चले गए। शाम सात बजे के आसपास सूची को प्राधिकरण कार्यालय पर चस्पा किया गया। देर रात सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी डाल दी गई। लोग घर बैठे वेबसाइट पर सफल आवेदकों के नाम देख सकते हैं।
आवंटियों की संख्या सात हजार से अधिक होने के कारण सूची तैयार करने में समय लगा। शाम तक सूची तैयार हो पाई। इसके बाद सफल आवेदकों के नाम प्राधिकरण कार्यालय पर चस्पा कर दिए गए। लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी नाम देख सकते हैं
No comments:
Post a Comment