सिटी सेंटर अंडरपास निर्माण कार्य के लिए शनिवार शाम से डायवर्जन लागू होगा। पहले चरण में सेक्टर-49 से एनटीपीसी चौराहे के बीच सिटी सेंटर से होकर आवाजाही बंद होगी। अगर सेक्टर-49 से एनटीपीसी चौराहे की तरफ जाना है, तब आपको सिटी सेंटर चौराहे से बाएं मुड़कर सेक्टर-36 के रास्ते स्टेडियम होकर आना होगा। इसी तरह अगर चौड़ा मोड़ या एनटीपीसी की तरफ से सिटी सेंटर होकर सेक्टर-49 जाना है, तब आपको सेक्टर-52 व गिझोड़ के रास्ते सेक्टर-51 होकर सेक्टर-39 की तरफ जाना होगा।
इस तरह खासतौर पर सिटी सेंटर चौराहे से एनटीपीसी की तरफ से आने व जाने वाले दोनों मार्ग बंद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह डायवर्जन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, ज्यादा संख्या में यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे, ताकि जाम की स्थिति नहीं आए।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- चौड़ा मोड़ या एडोब चौराहे से सेक्टर-49 जाने के लिए एनटीपीसी चौराहे से गिझोड़ की तरफ मुड़ें। इसके बाद सेक्टर-51 होते हुए सिटी सेंटर चौराहे से बाये मुड़ना होगा।
- सेक्टर-49 से एडोब चौराहे की तरफ जाने के लिए सिटी सेंटर से बाये मुड़कर सेक्टर-36 और फिर स्पाइस मॉल से दायें मुड़ना होगा।
No comments:
Post a Comment