Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery| Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's

NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|Stores Jewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS

AN INDIA CRICKET TEAM IS NO.1 and KOHLI IS ALSO NO.1 PLAYER | इंडियन आइडल में अपनी अकादमी खोल दिया है * | मोदी अगले चुनाव 2014 के लिए प्रधानमंत्री के लिए तैयारी कर रहा है * | केबीसी Winer इस मौसम के लिए रुपये 7crors जीत सकते हैं |AAP- AAM AADMI PARTY CHUNAV CHINAH IS CHHADU ..

Online News Channel- INDIA TV via Noida Next

Your Welcome to the World of AdsClinic Internet Marketing.
Ads Clinic is an one of the indias Leading Company in Mobile Marketing and internet Marketing.
We serve in Advertising industries from 2006 nd in Mobile nd Internet Marketing from Last 3years.


To Promote your Bussines / Event / News in NoidaNEXT please Mail us @ info@adsclinic.in or contact us 09540505454

Directories

Friday, 6 September 2013

NOIDA NEXT NEWS:- रेजोनेंस 2013 में रायन स्कूल प्रथम

नॉलेज पार्क एक स्थित एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे प्राइमरी फेस्ट रेजोनेंस 2013 का बुधवार को समापन हो गया। फेस्ट में प्रथम पुरस्कार पर रायन इंटरनेशनल स्कूल ने कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर प्रज्ञान स्कूल व तीसरे पर समरविले स्कूल रहा। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
दो दिवसीय फेस्ट में ग्रेटर नोएडा के 12 स्कूलों के करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई। इसमें वेजीटेबल प्रिंटिंग, कविता लेखन व पाठन, विज्ञापन बनाना, चुटकुले, प्रश्नोत्तरी, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं। समापन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पांच तत्व पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश, वायु पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता थी। स्कूल की प्रधानाचार्य याशिका भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना विकसित होती है।

NOIDA NEXT NEWS:- बिल्डर के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे किसा

संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : अंसल हाईटेक सिटी से प्रभावित किसान बिल्डर के साथ वार्ता असफल होने से नाराज है। बील अकबरपुर स्थित बिल्डर के प्रशासनिक भवन पर चल रहा धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मांग पूरी न होने पर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए सभी तैयार रहे। आसपास के अन्य गांवों में भी बृहस्पतिवार को किसानों ने नुक्कड़ सभाए कर सहयोग मांगा। एकजुटता पर बल देते हुए कहा गया कि यदि इस समय भी एक नहीं हुए तो हक नहीं मिल पाएगा। सभी किसान एकजुट होकर संघर्ष करे। बोड़ाकी, दतवाली व कैमराला गांव में नुक्कड़ सभाए की गई। किसान जिला प्रशासन के रवैये से भी नाराज है। उनका कहना है कि प्रशासन बिल्डर पर दबाव बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। बिल्डर के प्रतिनिधि प्रशासन की किसी भी बात को मनाने के तैयार नहीं है। बावजूद इसके प्रशासन बिल्डर की साइट पर पुलिस बल तैनात कराकर निर्माण शुरू कराना चाहता है। बिल्डर प्रशासन की बात मानने को राजी नहीं है तो प्रशासन को भी उसे पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराना चाहिए। निर्णय लिया गया कि अगले पंद्रह दिन किसान गांव-गांव पंचायत कर सभी को एकजुट करेंगे। तब तक बिल्डर परियोजना का निर्माण कार्य भी चालू नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस के बल पर निर्माण शुरू कराया गया तो किसान उसका कड़ा विरोध करेंगे। महापंचायत कर बिल्डर के खिलाफ आरपार की लड़ाई का बिगुल बजाया जाएगा। इसके उन गांवों के किसानों का भी सहयोग लिया जाएगा, जिनकी जमीन अभी नहीं ली गई है। किसान भविष्य में अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन का चालीस लाख रुपये प्रति बीघा का मुआवजा, पूर्व में ली जा चुकी जमीन का 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा, दस फीसद जमीन, गांवों का विकास व भूमिहीनों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

NOIDA NEXT NEWS:- डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मारकर पांच लाख की लूटा

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े सेक्टर-1 में मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मारकर पांच लाख रुपये की नकदी लूट ली। डिस्ट्रीब्यूटर को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे डिस्ट्रीब्यूटर को बदमाशों ने रोक लिया तथा पहले डंडे से वार कर फिर गोली मारकर लूट को अंजाम दिया। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और शक के आधार पर नोएडा व दिल्ली में छापेमारी कर रही है।
नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी नूतन साहू मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं और अशोक नगर में साहू एजेंसी नामक डेयरी है। बृहस्पतिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे अपनी मोटरसाइकिल से पांच लाख रुपये लेकर सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। सेक्टर-1 में रोहन मोटर्स से जैसे ही आगे बढ़े कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया और पहले डंडे से वार किया। नूतन साहू गिर गए, परंतु रुपये से भरा बैग नहीं दिया। इसके बाद बदमाशों ने नूतन को गोली मार दी और नकदी लूट कर भाग गए। इसी रास्ते से गुजर रहे उनके पड़ोसी विश्वजीत ने दोस्तों के साथ मिलकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पेट व छाती में दो गोलियां लगी हैं। आइसीयू में इलाज चल रहा है।
दो महीने पहले भी हुआ था लूट का प्रयास
दो महीने पहले भी सेक्टर-1 के रास्ते में ही बदमाशों ने उनसे लूट का प्रयास किया था। तब अकेले ही साहू बदमाशों से भिड़ गए थे और बहादुरी दिखा बदमाश का तमंचा छीन लिया था। बाद में तमंचे को पुलिस को सौंप दिया था।
किसी गिरोह की नजर में हैं डिस्ट्रीब्यूटर
डिस्ट्रीब्यूटर नूतन साहू किसी खास गिरोह के निशाने पर हैं। दो महीने पहले लूट का प्रयास हुआ फिर बृहस्पतिवार को उनसे पांच लाख रुपये की लूट हुई। पिछले सप्ताह न्यू अशोक नगर मार्केट में उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। उसमें वह बाल-बाल बच गए। पिछले सप्ताह ही मेरठ रोड पर उनके टैंकर को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।
लोगों का अस्पताल में जमावड़ा
गोली मारकर लूट की खबर सुनते ही कैलाश अस्पताल में परिजन व भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों के मुताबिक तीस वर्षीय नूतन काफी मिलनसार हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उनके हालत में सुधार हो रहा है।

NOIDA NEXT NEWS:- राज्यसभा से भी अधिग्रहण बिल पास होने पर खुशी

 संशोधित जमीन अधिग्रहण बिल को राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है। राज्यसभा ने बुधवार को बिल को मंजूरी दे दी थी। हालांकि, बिल को मामूली संशोधन के लिए वापस लोकसभा भेजा जाएगा। थोड़े बहुत बदलाव के बाद विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि जमीन के मुआवजे की लड़ाई के लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून का सहारा लेकर किसानों को बेदखल किया जा रहा था। नए कानून के लागू होने के बाद सरकारों की मनमानी नहीं चलेगी। किसानों को जबरन जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा। जमीन अधिग्रहीत हुई तो उसका उचित मुआवजा मिलेगा।
दरअसल, जमीन अधिग्रहण की लड़ाई गौतमबुद्धनगर से पिछले 35 वर्षो से लड़ी जा रही है। जिले लगभग एक लाख 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि है। इसका पचास फीसद हिस्सा पहले ही अधिग्रहीत हो चुका है। जमीन पर कंकरीट की इमारत खड़ी हो चुकी है। शेष जमीन के लिए भी किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2008 में दादरी में व उपाध्यक्ष राहुल गांधी गत वर्ष भट्टा पारसौल में किसानों से जमीन अधिग्रहण बिल में बदलाव का वादा करके गए थे। लोकसभा के बाद राज्य सभा से भी संशोधित बिल को मंजूरी मिल चुकी है। नए कानून के तहत अब किसानों की उपजाऊ भूमि का सिर्फ पांच फीसद हिस्सा ही अधिग्रहीत किया जा सकेगा। गांवों के किसानों को अधिग्रहीत जमीन का सर्किल रेट का चार गुणा व शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट का दो गुणा मुआवजा मिलेगा। पुनर्वास नीति भी बना दी गई है। किसान इससे बेहद खुश है।
अंग्रेजों के बनाए जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन के लिए किसानों के साथ मिलकर लंबी लड़ाई लड़ी। उसका परिणाम आ चुका है। सरकारें बिल्डरों के साथ मिलकर अब जबरन अधिग्रहण नहीं कर सकेंगी। किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा। इससे किसान खुशहाल होगा।
दुष्यंत नागर, किसान नेता, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
जमीन अधिग्रहण बिल में संशोधन के बाद किसानों को उचित मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। इससे सरकार और बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगेगी। कांग्रेस ने किसानों से किया वादा पूरा कर दिया।
अजय चौधरी, सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी।
नया बिल बनने के बाद अब कोई भी सरकार किसान की मर्जी के बिना जमीन नहीं ले सकती। इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से किया वादा पूरा कर दिया। किसान अब अपनी जमीन का उचित मुआवजा पा सकेंगे।
वीरेंद्र सिंह गड्डू, समन्वयक कांग्रेस
राज्यसभा से संशोधित जमीन अधिग्रहण को मंजूरी मिलने से किसानों को अब उचित मुआवजा मिल सकेगा। किसान बिल के पास होने से खुश हैं।
अजय भाटी, ग्राम प्रधान, बिसरख
नए काननू के बनने से राज्य सरकार जबरन किसानों की जमीन नहीं छीन पाएंगी। लोकसभा और राज्यसभा के फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली है।
अजय, ग्राम प्रधान, रोजा याकूबपुर
संशोधित जमीन अधिग्रहण कानून किसानों के हितों की रक्षा करेगा। अब औने-पौने दामों पर जमीन अधिग्रहीत नहीं होगी। इससे किसान बर्बाद होने से बच जाएंगे।
टीकम यादव, किसान, पतवाड़ी।

NOIDA NEXT NEWS:- फैशन डिजाइनर के हत्यारोपी को नोएडा लाई पुलिस

फैशन डिजाइनर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई से नोएडा लाई। कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचते ही युवती के परिजनों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उसे साथ ले गई और पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
27 अगस्त को गेस्ट हाउस में पनवेल मुंबई निवासी शहबाज एम देशमुख ने अपनी प्रेमिका लुबना महमूद की हत्या कर दी थी। नोएडा पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस नोएडा ले आई। शहबाज के आने के इंतजार में लुबना के परिजन थाने परिसर में मौजूद थे। शहबाज को देखते ही गुस्साए परिजन उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे और चप्पल व जूते फेंकने लगे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने परिजन को शांत कराया। पुलिस पूछताछ में शहबाज ने बताया कि शादी डॉट कॉम से मुलाकात हुई और फेसबुक पर चैटिंग होने लगी। शहबाज ने बताया कि उसने लुबना से दुबई में नौकरी करने व डेढ़ लाख रुपये वेतन की झूठी बात कही थी। जब लुबना को झूठ का पता चला तब वह उससे अलग होने लगी। इसके बाद ही उसने गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था। गेस्ट हाउस में पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

NOIDA NEXT NEWS:- पत्नी को जलाकर पति ने जहर पीया.

संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कस्बे में बृहस्पतिवार को आपसी विवाद में पति ने पत्‍‌नी को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया। पति ने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। पड़ोसियों ने दोनों को गंभीर हालत में कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पत्‍‌नी का दिल्ली व पति का नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
आदिल का सूरजपुर कस्बे में हेयर सैलून है। वह कस्बे में पत्‍‌नी नजमा के साथ रहता है। बृहस्पतिवार को पति पत्‍‌नी में विवाद हो गया। आरोप है कि आदिल ने खाना बनाते समय नजमा पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी और खुद भी जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। पत्‍‌नी मदद के लिए शोर मचाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने मामले की सूचना सूरजपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पति पत्‍‌नी को उपचार के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने नजमा को दिल्ली व आदिल को नोएडा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
आपसी विवाद में पति ने पत्‍‌नी को तेल छिड़ककर आग लगा दी और खुद जहर खा लिया है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
शशांक चौधरी, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी.

NOIDA NEXT NEWS:- शिक्षक दिवस पर फैला शिक्षा का उजियारा...

संवाददाता, नोएडा : मानव जीवन पाकर भर दिया उजियारा जो किसी की जिंदगी में, तो समझो शिक्षा का असली उजियारा हो गया..शिक्षा के इस उजियारे से इंसान को रूबरू कराने वाले गुरुजनों के सम्मान में बृहस्पतिवार को स्कूलों के साथ ही अन्य संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षकों ने खेली अंताक्षरी : आइएमएस में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिए अंताक्षरी, म्यूजिक चेयर जैसे खेल आयोजित किए गए। समारोह की शुरुआत संस्थान के सलाहकार आलोक अग्रवाल, शैक्षणिक सलाहकार मनोरमा त्रिखा और निदेशक डॉ एके श्रीवास्तव ने की। केक काटकर समारोह का समापन किया।
बच्चे बने शिक्षक: रायन इंटरनेशनल स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. ए एफ पिंटो और मैनेजिंग डॉयरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो ने शिक्षकों की निस्वार्थ सेवा की सराहना की। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को शिक्षकों के लिए रोल मॉडल बताया और शिक्षकों को उनके रास्ते पर चलने की सलाह दी। इस अवसर छोटे कक्षाओं के बच्चों ने शिक्षकों की वेशभूषा धारण की। स्कूल के छात्र पदाधिकारियों ने शिक्षकों के लिए संगीत और नृत्य पेश किया। स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा शर्मा ने सभी छात्रों को आर्शीवाद दिया।
केक काटा और मनाया शिक्षक दिवस : सेक्टर-62 स्थित इंडसवैली पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य शिखा शर्मा ने शिक्षक दिवस के मौके पर केक काटा। कक्षा 11 की छात्रा विदुषि ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका के माध्यम से भी विद्यार्थियों ने शिक्षक और शिक्षक दिवस का महत्व बताया।
हिंदी और अंग्रेजी में बताई गुरु की महिमा : महामाया बालिका इंटर कॉलेज में इस अवसर पर छात्रों ने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में गुरू के महत्व के बारे में बताया। छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत से अपनी शिक्षिकाओं को भाव विभोर कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्राओं से आर्शीवचन कहे। इसके अलावा मैरीगोल्ड, सेक्टर-12 जीआइसी सहित अन्य स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुए।
गुरु के आचरण पर निर्भर है हमारी संस्कृति : शिक्षक दिवस के. अवसर पर सेक्टर-62 स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसका विषय कौन है सच्चा गुरु रहा। इस दौरान वरिष्ठ मनोविज्ञानी डॉ. आरके सारस्वत ने कहा कि भारतीय संस्कृति की हीन दशा के लिए शिक्षक व आध्यात्मिक गुरु जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान को समझे बिना समाज को दिशा नहीं दी जा सकती। शिष्य के मनोविज्ञान को समझे बिना उसे ज्ञान देना वैसा ही है जैसे बिना मर्ज जाने दवा देना। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन कांति श्रीवास्तव ने बताया कि सफल शिक्षण के लिए शिक्षक व शिष्य दोनों को अनुशासन और मर्यादा में रहना आवश्यक है। इस अवसर पर राहुल मिश्रा सहित दिल्ली एनसीआर के 30 वरिष्ठ मनोवैज्ञानिकों ने उक्त विषय पर अपने विचार रखे.

Thanks for ur visit.Please visit again...

NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|StoresJewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS
Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery|Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's