संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : अंसल हाईटेक सिटी से प्रभावित किसान बिल्डर के साथ वार्ता असफल होने से नाराज है। बील अकबरपुर स्थित बिल्डर के प्रशासनिक भवन पर चल रहा धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मांग पूरी न होने पर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए सभी तैयार रहे। आसपास के अन्य गांवों में भी बृहस्पतिवार को किसानों ने नुक्कड़ सभाए कर सहयोग मांगा। एकजुटता पर बल देते हुए कहा गया कि यदि इस समय भी एक नहीं हुए तो हक नहीं मिल पाएगा। सभी किसान एकजुट होकर संघर्ष करे। बोड़ाकी, दतवाली व कैमराला गांव में नुक्कड़ सभाए की गई। किसान जिला प्रशासन के रवैये से भी नाराज है। उनका कहना है कि प्रशासन बिल्डर पर दबाव बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। बिल्डर के प्रतिनिधि प्रशासन की किसी भी बात को मनाने के तैयार नहीं है। बावजूद इसके प्रशासन बिल्डर की साइट पर पुलिस बल तैनात कराकर निर्माण शुरू कराना चाहता है। बिल्डर प्रशासन की बात मानने को राजी नहीं है तो प्रशासन को भी उसे पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराना चाहिए। निर्णय लिया गया कि अगले पंद्रह दिन किसान गांव-गांव पंचायत कर सभी को एकजुट करेंगे। तब तक बिल्डर परियोजना का निर्माण कार्य भी चालू नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस के बल पर निर्माण शुरू कराया गया तो किसान उसका कड़ा विरोध करेंगे। महापंचायत कर बिल्डर के खिलाफ आरपार की लड़ाई का बिगुल बजाया जाएगा। इसके उन गांवों के किसानों का भी सहयोग लिया जाएगा, जिनकी जमीन अभी नहीं ली गई है। किसान भविष्य में अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन का चालीस लाख रुपये प्रति बीघा का मुआवजा, पूर्व में ली जा चुकी जमीन का 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा, दस फीसद जमीन, गांवों का विकास व भूमिहीनों को आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
Directories
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
NoidaCity|Education|Classes|Doctors&Hospitals|Shopping|Articles|Videos|Photos|ENTERTAINMENT|StoresJewels|Hotels&Resto|Property|Autoes|HealthClub|Services|News Paper&TV|TRAVEL|JOBS
Home| About us| Pricing| Contact us| Career| MediaGallery|Technology&Resorces| Services| Partners|FAQ's
No comments:
Post a Comment