मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े सेक्टर-1 में मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मारकर पांच लाख रुपये की नकदी लूट ली। डिस्ट्रीब्यूटर को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे डिस्ट्रीब्यूटर को बदमाशों ने रोक लिया तथा पहले डंडे से वार कर फिर गोली मारकर लूट को अंजाम दिया। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और शक के आधार पर नोएडा व दिल्ली में छापेमारी कर रही है।
नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी नूतन साहू मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं और अशोक नगर में साहू एजेंसी नामक डेयरी है। बृहस्पतिवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे अपनी मोटरसाइकिल से पांच लाख रुपये लेकर सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। सेक्टर-1 में रोहन मोटर्स से जैसे ही आगे बढ़े कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया और पहले डंडे से वार किया। नूतन साहू गिर गए, परंतु रुपये से भरा बैग नहीं दिया। इसके बाद बदमाशों ने नूतन को गोली मार दी और नकदी लूट कर भाग गए। इसी रास्ते से गुजर रहे उनके पड़ोसी विश्वजीत ने दोस्तों के साथ मिलकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पेट व छाती में दो गोलियां लगी हैं। आइसीयू में इलाज चल रहा है।
दो महीने पहले भी हुआ था लूट का प्रयास
दो महीने पहले भी सेक्टर-1 के रास्ते में ही बदमाशों ने उनसे लूट का प्रयास किया था। तब अकेले ही साहू बदमाशों से भिड़ गए थे और बहादुरी दिखा बदमाश का तमंचा छीन लिया था। बाद में तमंचे को पुलिस को सौंप दिया था।
किसी गिरोह की नजर में हैं डिस्ट्रीब्यूटर
डिस्ट्रीब्यूटर नूतन साहू किसी खास गिरोह के निशाने पर हैं। दो महीने पहले लूट का प्रयास हुआ फिर बृहस्पतिवार को उनसे पांच लाख रुपये की लूट हुई। पिछले सप्ताह न्यू अशोक नगर मार्केट में उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। उसमें वह बाल-बाल बच गए। पिछले सप्ताह ही मेरठ रोड पर उनके टैंकर को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।
लोगों का अस्पताल में जमावड़ा
गोली मारकर लूट की खबर सुनते ही कैलाश अस्पताल में परिजन व भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों के मुताबिक तीस वर्षीय नूतन काफी मिलनसार हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उनके हालत में सुधार हो रहा है।
No comments:
Post a Comment