फैशन डिजाइनर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई से नोएडा लाई। कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचते ही युवती के परिजनों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उसे साथ ले गई और पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
27 अगस्त को गेस्ट हाउस में पनवेल मुंबई निवासी शहबाज एम देशमुख ने अपनी प्रेमिका लुबना महमूद की हत्या कर दी थी। नोएडा पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस नोएडा ले आई। शहबाज के आने के इंतजार में लुबना के परिजन थाने परिसर में मौजूद थे। शहबाज को देखते ही गुस्साए परिजन उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे और चप्पल व जूते फेंकने लगे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने परिजन को शांत कराया। पुलिस पूछताछ में शहबाज ने बताया कि शादी डॉट कॉम से मुलाकात हुई और फेसबुक पर चैटिंग होने लगी। शहबाज ने बताया कि उसने लुबना से दुबई में नौकरी करने व डेढ़ लाख रुपये वेतन की झूठी बात कही थी। जब लुबना को झूठ का पता चला तब वह उससे अलग होने लगी। इसके बाद ही उसने गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था। गेस्ट हाउस में पहले इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment