वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआइ के नवंबर में भारत दौरे के न्योते को स्वीकार कर लिया है। जिससे अब यह साफ हो चुका है कि सचिन तेंदुलकर अब अपना 200वां टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि भारत में ही घरेलू फैंस के सामने खेल सकेंगे।
पढ़ें: सचिन 200वां टेस्ट खेलकर लेंगे संन्यास
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी बयान में कहा, 'वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह पुख्ता कर दिया है कि वेस्टइंडीज टीम नवंबर में भारत दौरा करेगी। इस दौरे में दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच होंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआइ ने नवंबर में उस खाली समय को साझा करते हुए सीरीज करने की तैयारी कर ली है।' यह प्रस्ताव बीसीसीआइ ने रविवार को हुई अपनी कार्य समिति की बैठक में तैयार किया था। अब दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस छोटी सीरीज को खेलेगी जिसमें 198 टेस्ट मैच खेल चुके सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट भी पूरा कर सकेंगे।
पढ़ें: सचिन फैसला लें या ना लें, ये तो संन्यास कराके ही मानेंगे
वेस्टइंडीज भी भारत की ही तरह इस दौरे के ठीक बाद एक विदेशी दौरा करेगा। कैरेबियाई टीम को 3 दिसंबर से न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए रवाना होना होगा। इससे पहले इसी साल भारत और वेस्टइंडीज ट्राई सीरीज में भिड़ चुके हैं जिसमें श्रीलंका भी शामिल था। भारत उस वेस्टइंडीज दौरे पर विजयी साबित हुई थी। अब वेस्टइंडीज भारतीय टीम से बदला लेने के लिहाज से भारत में मौजूद होगी। टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच करार के बाद की जाएगी।
No comments:
Post a Comment