नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी में तय किया गया वेस्टइंडीज का भारत दौरा 31 अक्टूबर से शुरू होगा। चार हफ्तों के इस दौरे में कैरेबियाई टीम तीन दिन के अभ्यास मैच के अलावा दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 31 अक्टूबर को अभ्यास मैच के साथ होगी। दौरा 27 नवंबर को खत्म होगा। दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, 'मैच के दिन और तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।'
क्रिकेट के भगवान अभी नहीं लेना चाहते हैं संन्यास
इस सीरीज का दूसरा टेस्ट सचिन तेंदुलकर के करियर का 200वां टेस्ट होगा, जिसकी मेजबानी की इच्छा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) जाहिर कर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआइ की रोटेशन नीति के तहत इस टेस्ट की मेजबानी अहमदाबाद केमोटेरा स्टेडियम को मिलनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment